Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ने करवट ली है और प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। जयपुर समेत राज्य के कई जिलों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने राजस्थान के 11 जिलों में बारिश और आंधी को लेकर चेतावनी जारी की है।

जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र में सबसे अधिक 86 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो जैसलमेर में 41.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता 25 से 55 प्रतिशत के बीच रही। जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर सहित कई जिलों में मेघगर्जन, बिजली चमकने, धूलभरी आंधी (40-60 किमी/घंटा की रफ्तार) और बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चूरू, झुंझुनूं, सीकर और करौली जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए हल्की बारिश और तेज सतही हवाओं की संभावना जताई गई है।
कहां कितना रहा तापमान?
- सबसे अधिक तापमान: जैसलमेर- 41.6°C
- सबसे कम तापमान: सीकर- 16.0°C
प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
- जयपुर: 31.6°C
- अजमेर/अलवर: 33.5°C
- कोटा: 35.7°C
- चूरू: 27.8°C
- बीकानेर: 36.5°C
- माउंट आबू: 28.4°C
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार जून की शुरुआत आंधी और बारिश के साथ हुई है, लेकिन 6 जून के बाद परिस्थितियों में बदलाव आ सकता है। विभाग ने अनुमान जताया है कि दूसरे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा और पश्चिमी हवाएं प्रभावी होंगी, जिससे तापमान में 3 से 5 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है। खास तौर पर बीकानेर संभाग में 7 और 8 जून को लू (हीटवेव) चलने की भी संभावना जताई गई है। तीसरे सप्ताह में मानसून पूर्व की वर्षा होने के संकेत मिले हैं।
6 जून के बाद फिर लौटेगी गर्मी
- 6 जून के बाद पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने लगेगा।
- तापमान में 3 से 5°C तक बढ़ोतरी की संभावना।
- 7-8 जून को बीकानेर संभाग में हीटवेव की चेतावनी।
पढ़ें ये खबरें
- आयकर विभाग के अधिकार क्षेत्र पर हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, जानिए पूरा मामला
- प्राइवेट स्कूलों को निजी प्रकाशकों की किताबें चलाने की सशर्त छूट, नियम का उल्लंघन करने पर सरकार करेगी कार्रवाई, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
- ‘मैं चोर नहीं हूं’… रहम की भीख मांगती रही युवती, किसी ने खींचा बाल तो किसी ने खंभे से बांधकर दी तालिबानी सजा, दहला देगी दरिंदगी की वारदात
- सागर में दो सगे भाइयों की हत्या का मामला: 12 आरोपियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया फैसला
- CAPF भर्ती परीक्षा कल, रायपुर में बनाए गए 5 सेंटर, पेपर शुरू होने से आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा एग्जाम सेंटर का गेट