दिल्ली. अभिनेता अक्षय कुमार से जब लोकसभा चुनाव में मतदान न करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने जवाब देने के बजाय उन्हें नजरअंदाज करना ही बेहतर समझा.
हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गैर-राजनीतिक साक्षात्कार लेने के चलते सुर्खियों में आए अक्षय को अपना वोट न डालने के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रोल किया.
फिल्म ‘ब्लैंक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में जब एक मीडियाकर्मी ने वोट न डालने को लेकर उनसे सवाल किया तो अक्षय का जवाब था, “चलिए, चलिए.” इसके बाद अक्षय वहां से चले गए.
अक्षय बॉलीवुड के उन प्रमुख कलाकारों में से एक हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में टैग किया था और उन्हें लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था और अक्षय ने उसका यथावत पालन भी किया था.
अक्षय ने ट्वीट किया था, “लोकतंत्र की असली पहचान चुनावी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी में है. हमारे राष्ट्र और मतदान करने वालों के बीच वोटिंग एक सुपरहिट ‘प्रेम कथा’ होनी चाहिए.”