योगेश पाराशर, मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है. जहां कुछ बदमाश कट्टे की नोक पर नाबालिग छात्र को बाइक पर बैठाकर ले गए. फिर उसके साथ मारपीट की और फरार हो गए. पीड़ित छात्र के शिकायत पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ के मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग 12वीं कक्षा का छात्र है और जीवाजीगंज में गणित की कोचिंग पर पढ़ने जाता है. गुरुवार सुबह वह हर रोज की तरह कोचिंग जा रहा था. इसी दौरान हरिजन थाने के बगल वाली गली से दो बाइकों पर सवार होकर चार-पांच लड़कों ने उसे घेर लिया. दो के पास कट्टे भी थे. बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर उसे बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद उसे एक खाली प्लाट में ले गए.
इसे भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर खुली सुरक्षा व्यवस्था की पोल: चाकू अड़ाकर महिला से लूट, 6 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार
जहां उन्होंने बेल्टों और लात-घूंसों से उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वह भाग निकले. पीड़ित छात्र का कहना है कि पुलिस ने रिपोर्ट करने पर फिर मारपीट करने की धमकी दी. पीड़ित का आरोप है कि मयंक शर्मा और बिटू पंडित सहित अन्य बदमाशों ने मारपीट की है. पीड़ित छात्र के शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट ने किया सुसाइड: हॉस्टल के चौथी मंजिल से लगाई मौत की छलांग, खुदकुशी से पहले दोस्तों को किया ये मैसज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें