रायपुर। विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और बेलतरा के पूर्व विधायक बद्रीधर दीवान के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका में सीएसआईडीसी के दो अधिकारियों का बयान दर्ज हो गया है. अब इस मामले में विधानसभा के निदेशक सहित तीन लोगों को गवाही के लिए समंस जारी किया गया है. न्यायालय में इस मामले में अगली सुनवाई 16 मई को होगी.

आपको बता दें 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बद्रीधर दीवान भाजपा की टिकट से बेलतरा विधानसभा से निर्वाचित हुए थे. उनके निर्वाचन को कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर यादव ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. इस मामले में बुधवार को कोर्ट में सीएसआईडीसी के कंपनी सेक्रेटरी स्वपनिल अवस्थी और डिप्टी मैनेजर फाइनेंस जीवीएसपी राव का बयान दर्ज किया गया.

दोनों अधिकारियों की गवाही के पश्चात अब 16 मई को इस मामले में अगली सुनवाई होगी जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के निदेशक डॉ सतेन्द्र तिवारी, उप सचिव वित्त आरएम अग्रवाल और एजी कार्यालय के लेखाधिकारी की गवाही होगी. न्यायालय ने तीनों अधिकारियों को समंस जारी कर दिया है.