रायपुर. फैनी तूफान का छत्तीसगढ़ में असर देखा जा सकता है.चक्रवाती  फैनी तूफान के कारण यहां के तापमान में गिरावट आ सकती है. इससे निपटने के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने कुछ आवश्यक  निर्देश दिए हैं राजधानी रापुर समेत कई जिलों में फैनी का प्रभाव रहेगा. फैन  तूफान से प्रदेश में आंधी-तूफान की संभावना को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को हाई अलर्ट जारी किया है.

भारत सरकार मौसम विभाग नई दिल्ली ने बंगाल की खाड़ी में बने दबाव से फैनी तूफान के कारण छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की स्थिति निर्मित हो सकती है। प्रदेश में आंधी तूफान से होने वाली क्षति के संबंध में स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं.तूफान में किसी प्रकार की क्षति पर हितग्राहियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाने की  बात भी कही गई है.