पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 11वीं व 12वीं कक्षा से छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) सिखाना शुरू कर दिया जाएगा, क्योंकि अब आने वाला समय ए.आई. का है। सीएम मान जेईई एडवांस 2025 पास करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करने के लिए पहुंचे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा क्रांति के तहत सरकारी स्कूलों में आधारभूत ढांचा मजबूत बनाया गया है। ‘आप’ सरकार ने छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान किए हैं। उन्होंने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सराहना करते हुए कहा कि वह आई.आर.एस. अधिकारी थे और इंकम टैक्स का पद छोड़ कर राजनीति में स्वच्छता लाने के लिए आगे आए थे।
सीएम मान ने कहा कि छात्रों के अध्यापक उनके कोच हैं और वह छात्रों भविष्य संवारने में लगे हुए हैं। सरकार ने पहले 10वीं तथा 12वीं के टॉप टैन छात्रों को बुलाया जिसमें से 19 लड़कियां थीं। उन्होंने कहा कि लड़कियों ने परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लड़की ने तो उसे कहा कि उसके 99.5 प्रतिशत अंक आए हैं। उसे इस बात का मलाल था कि उसके 0.5 प्रतिशत अंक कम क्यों रह गए। सीएम मान ने कहा कि छात्र अगर अच्छा पढ़ते हैं तो वह अपना लम्बा भविष्य संवार लेते हैं लेकिन अगर वह दृढ़ता से पढ़ाई नहीं करते हैं तो भविष्य अंधकारमय हो जाता है।
सीएम मान ने कहा कि आत्मविश्वास होना अच्छा है परंतु अधिक आत्मविश्वास अहंकार को जन्म दे देता है इसलिए अहंकार से छात्र को बचना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह लोग अमीर नहीं कहलाएंगे जिनके पास बैंकबैंलस या जमीनें होंगी बल्कि वह लोग अमीर होंगे जिनके बच्चे पढ़-लिख कर आगे बढ़ जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि विद्या ग्रहण करने के बाद छात्रों में हुनर आ जाता है और यह हुनर जीवन भर उनका साथ देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार आने वाले समय में अपनी कमियों को दूर करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत बिल्कुल साफ है। सरकार खुले मन से छात्र के सुझावों को स्वीकार करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें ऊंचाइयों व गहराइयों से डर नहीं लगता है वह केवल परमात्मा से डरते हैं। उन्होंने कहा कि अब उनकी यही इच्छा है कि पंजाब दोबारा पटरी पर चढ़ जाए और रंगला पंजाब बन जाए। उन्होंने कहा कि रंगला पंजाब बनाने में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकार से वह मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे हैं। इतना लम्बा सफर तय करने के बावजूद उनमें तनिक भी अहंकार नहीं है। वह जमीनी स्तर से ऊपर उठे हैं। कुछ छात्र उनसे पिछले समय मिले थे। एक छात्र से वर्षों पहले वह मिले थे और आज वह डाक्टर बन चुकी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जे.ई.ई. एडवांस 2025 के डाक्टरों का सम्मान भी किया।
- 2280 करोड़ के घोटाले में STF का एक्शन, ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड करने वाले लविश चौधरी को ब्लू नोटिस जारी, 250 करोड़ फ्रीज
- सरकार भी उनकी, सिस्टम भी उनका… फिर कार्यकर्ताओं के साथ धरने में क्यों बैठने पर मजबूर हुए मंत्री सोहन लाल श्रीमाली, जानिए पूरा मामला
- 68 साल पुराने लोक सेवा भवन का होगा कायापलट, भुवनेश्वर में बनेगा नया आधुनिक परिसर
- अर्शदीप सिंह ने टी20 क्रिकेट में बनाया महारिकॉर्ड: ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय, पाकिस्तानी गेंदबाज को भी छोड़ा पीछे
- आपदा प्रभावित नंदानगर क्षेत्र पहुंचे सीएम धामी, प्रभावितों को सौंपा 5-5 लाख रुपये का चेक