पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 11वीं व 12वीं कक्षा से छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) सिखाना शुरू कर दिया जाएगा, क्योंकि अब आने वाला समय ए.आई. का है। सीएम मान जेईई एडवांस 2025 पास करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करने के लिए पहुंचे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा क्रांति के तहत सरकारी स्कूलों में आधारभूत ढांचा मजबूत बनाया गया है। ‘आप’ सरकार ने छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान किए हैं। उन्होंने ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सराहना करते हुए कहा कि वह आई.आर.एस. अधिकारी थे और इंकम टैक्स का पद छोड़ कर राजनीति में स्वच्छता लाने के लिए आगे आए थे।
सीएम मान ने कहा कि छात्रों के अध्यापक उनके कोच हैं और वह छात्रों भविष्य संवारने में लगे हुए हैं। सरकार ने पहले 10वीं तथा 12वीं के टॉप टैन छात्रों को बुलाया जिसमें से 19 लड़कियां थीं। उन्होंने कहा कि लड़कियों ने परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लड़की ने तो उसे कहा कि उसके 99.5 प्रतिशत अंक आए हैं। उसे इस बात का मलाल था कि उसके 0.5 प्रतिशत अंक कम क्यों रह गए। सीएम मान ने कहा कि छात्र अगर अच्छा पढ़ते हैं तो वह अपना लम्बा भविष्य संवार लेते हैं लेकिन अगर वह दृढ़ता से पढ़ाई नहीं करते हैं तो भविष्य अंधकारमय हो जाता है।
सीएम मान ने कहा कि आत्मविश्वास होना अच्छा है परंतु अधिक आत्मविश्वास अहंकार को जन्म दे देता है इसलिए अहंकार से छात्र को बचना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह लोग अमीर नहीं कहलाएंगे जिनके पास बैंकबैंलस या जमीनें होंगी बल्कि वह लोग अमीर होंगे जिनके बच्चे पढ़-लिख कर आगे बढ़ जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि विद्या ग्रहण करने के बाद छात्रों में हुनर आ जाता है और यह हुनर जीवन भर उनका साथ देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार आने वाले समय में अपनी कमियों को दूर करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत बिल्कुल साफ है। सरकार खुले मन से छात्र के सुझावों को स्वीकार करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें ऊंचाइयों व गहराइयों से डर नहीं लगता है वह केवल परमात्मा से डरते हैं। उन्होंने कहा कि अब उनकी यही इच्छा है कि पंजाब दोबारा पटरी पर चढ़ जाए और रंगला पंजाब बन जाए। उन्होंने कहा कि रंगला पंजाब बनाने में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकार से वह मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे हैं। इतना लम्बा सफर तय करने के बावजूद उनमें तनिक भी अहंकार नहीं है। वह जमीनी स्तर से ऊपर उठे हैं। कुछ छात्र उनसे पिछले समय मिले थे। एक छात्र से वर्षों पहले वह मिले थे और आज वह डाक्टर बन चुकी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जे.ई.ई. एडवांस 2025 के डाक्टरों का सम्मान भी किया।
- सरकारी कर्मचारियों के लिए सुनहरा मौका: DDA की कर्मयोगी आवास योजना में फ्लैट्स पर विशेष छूट का मौका
- केएल राहुल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन: नंदी हॉल में बैठकर की पूजा-अर्चना, बेहतर प्रदर्शन और भारतीय टीम की जीत के लिए की प्रार्थना
- बेगूसराय होकर गुजरेंगी दो अमृत भारत एक्सप्रेस, बिहार को मिली 5 नई ट्रेनों की सौगात
- रफ्तार का कहरः डिवाइडर से टकराकर पलटा टेंपो-ट्रैवलर, मची चीख-पुकार, 7 यात्रियों का हाल देख दहल उठा लोगों का दिल
- IRCTC घोटाला में राबड़ी देवी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, लोअर कोर्ट के फैसले को दी चुनौती


