Bihar Politics: कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज शुक्रवार (6 जून) को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. राहुल राजगीर में कांग्रेस के संविष्णून सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही अति पिछड़ा वर्ग के लोगों एवं छात्रों से संवाद भी होगा.इसके बाद राहुल गांधी माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर भी जाएंगे और उनके परिजन से मुलाकात करेंगे. लौटते समय गयाजी में उनका महिला संवाद का कार्यक्रम है. इसके अलावा वे बोधगया में महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन भी करेंगे.
कांग्रेस को गया में मिलेगा मोक्ष- दिलीप जायसवाल
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में राहुल गांधी का यह छठा बिहार दौरा है. राहुल के बिहार दौरे को लेकर सियासी बयानबाजी भी जारी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल के बिहार दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “राहुल गांधी कांग्रेस को डुबाने के लिए आ रहे हैं और गया में कांग्रेस को मोक्ष भी मिलेगा.”
वहीं, राहुल गांधी के बिहार आगमन पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, ‘आने दीजिए. देखना चाहिए कि बिहार कैसे बदला. उनके पिता, उनकी दादी, उनकी माता ‘सुपर पीएम’, उनकी परदादी देश को लूटा.’
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले जदयू को लगा बड़ा झटका, मुकेश सहनी की पार्टी VIP में शामिल हुए पूर्व प्रवक्ता सुनील सिंह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें