Bollywood News: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों 2 फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इनमें से एक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ है और दूसरी नितेश तिवारी की बहुचर्चित ‘रामायण’ है, जिसमें रणबीर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. इन दोनों बड़े प्रोजेक्ट्स के 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है. लेकिन इसी बीच रणबीर के एक और मेगाबजट प्रोजेक्ट ‘ब्रह्मास्त्र 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म फिलहाल होल्ड पर डाल दी गई है.

अयान मुखर्जी का फोकस दूसरी फिल्म पर
निर्देशक अयान मुखर्जी, जिन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ की पहली फिल्म बनाई थी, अब ‘धूम 4’ पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, वह पहले ‘वॉर 2’ की शूटिंग पूरी करने के बाद ‘ब्रह्मास्त्र 2’ के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इसे टाल दिया है.
इस देरी के पीछे आर्थिक कारण बताए जा रहे हैं. ‘ब्रह्मास्त्र’ ट्राइलॉजी के राइट्स धर्मा प्रोडक्शंस के पास हैं, लेकिन मौजूदा मार्केट कंडीशंस को देखते हुए इतनी बड़ी रकम अलॉट करने में निर्माता हिचक रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अयान और रणबीर इस प्रोजेक्ट पर 2027 में दोबारा काम शुरू कर सकते हैं.

2026 में शुरू होगी ‘धूम 4’ की शूटिंग
रणबीर कपूर ‘लव एंड वॉर’ और ‘रामायण’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को 2026 तक पूरा करने की योजना में हैं. इसके बाद वह ‘धूम 4’ की शूटिंग शुरू करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर इस नई ‘धूम’ फिल्म में एक दमदार किरदार निभाने जा रहे हैं, जिसमें हाई-ऑक्टेन बाइक स्टंट्स और एक थ्रिलिंग हीस्ट मिशन होगा. बताया जा रहा है कि फिल्म का लुक, एक्शन और स्टोरीटेलिंग यशराज फिल्म्स के मौजूदा स्पाई यूनिवर्स से अलग होगा.
फैंस को करना होगा इंतज़ार
जहां ‘धूम 4’ को लेकर दर्शकों में उत्साह है, वहीं ‘ब्रह्मास्त्र 2’ के होल्ड पर जाने से उनके फैंस को थोड़ी निराशा हो सकती है. हालांकि रणबीर और अयान इस प्रोजेक्ट को लेकर पूरी तरह कमिटेड हैं. यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. इसलिए उम्मीद है कि कुछ समय बाद इस फिल्म पर भी काम शुरू होगा. फिलहाल रणबीर कपूर के फैंस को 2026-27 में बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन और विजुअल ट्रीट का इंतजार रहेगा.
इन्हें भी पढ़ें:
- छत्तीसगढ़ : नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
- 3 महीने की बच्ची की मौत में लापरवाही: अस्पताल की जांच रिपोर्ट में मासूम के मामा को ही मार दिया, मानसी का नाम गायब, लल्लूराम डॉट कॉम ने उठाए सवाल तो पत्रकार के खिलाफ की शिकायत
- दोस्तों के साथ जिंदगी का आखिरी सफरः पेड़ से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 1 युवक की मौत, 2 की हालत नाजुक
- Bihar Top News 09 november 2025: दूसरे चरण का रण थमा, तेजस्वी का शाह और मोदी पर तंज, यूपी-बिहार बॉर्डर सील, अश्विनी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार, बिहार में गरजे सीएम मोहन, तेजस्वी का जन्मदिन बना सियासी संदेश, हरियाणा के सीएम का रोड शो, गिरते-गिरते बचे तेजस्वी यादव, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- भारत गोल्फ महोत्सव: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी आजमाया हाथ, लेफ्टिनेंट जनरल ने नए टैलेंट निखारने की कही बात, 11 वीर नारियां हुईं सम्मानित

