Bihar News: पटना सिटी के गंगा नदी घाट पर नहाने के दौरान 2 किशोर डूब कर गंगा नदी में लापता हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं, परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. वहीं, सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर नदी में डूब कर लापता हुए दोनों किशोर की तलाश के लिए जुटे हुए है. इधर घटना के बाद गंगा घाट पर लोगों की भीड़ जुटी रही.
दोनों किशोर डूबे
बताया जाता है कि पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घघा घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान 2 किशोर डूबने लगे. हालांकि मौजूद लोगों ने दोनों किशोर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन लोग दोनों किशोर को बचाने में असफल रहे. गंगा नदी के तेज धार में दोनों किशोर डूब कर लापता हो गए. लोगों की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. वहीं पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर गंगा नदी में डूब कर लापता हुए दोनों किशोर के तलाश में जुटे रहे.
लोगों की जुटी भीड़
वहीं, सुलतानगंज थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम डूबे दोनों किशोर की तलाश में जुटे हुए है. डूबकर नदी में लापता हुए किशोर गंगा घाट मुहल्ला निवासी मुन्ना राय का पुत्र आयुष कुमार और संजय महतो का पुत्र सुजल बताया जा रहा है. दोनों अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. इसी दौरान दोनो डूब गए. गोताखोरों ने बताया बारिश के दौरान यह हादसा हुआ. पानी में काफी तेज धार है, खोजबीन की जा रही है. गंगा तट पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: फौजी की बाइक दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर का चेहरा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें