सुधीर दंडोतिया, भोपाल। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के जोनल ऑफिस ने एक अच्छी पहल की है। ईपीएफओ ने तत्पर पोर्टल 2.0 लॉन्च किया है। इसके जरिए मृत कर्मचारियों के परिवारों को तुरंत पीएफ की राशि मिलेगी। इसलिए बस सामान्य सी जानकारी भरनी पड़ेगी।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के जोनल ऑफिस ने तत्पर पोर्टल 2.0 लॉन्च किया है। tatpar.org.in का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। कर्मचारी की मृत्यु होने पर कोई भी संबंधित सामान्य जानकारी भरकर पोर्टल पर दे सकता है। सूचना मिलते ही ईपीएफओ के रीजनल ऑफिस की ओर से प्रभावित परिवार से संपर्क किया जाएगा। इससे प्रभावित परिवार को कर्मचारियों के पीएफ, पेंशन और बीमा लाभ की सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जा सकेगी।

ये भी पढ़ें: ATM से कैसे निकलेगा PF का पैसा, क्या जून से शुरू होने जा रहा है नया नियम?

PF का पैसा जल्द ही UPI-ATM से निकाल सकेंगे

आपको बता दें कि सरकार EPFO का नया वर्जन EPFO 3.0 लाने की तैयारी में हैं। इस नए सिस्टम में लोग UPI और ATM के जरिए भी अपना पीएफ का पैसा आसानी से निकाल सकेंगे। इसका इस्तेमाल आप एटीएम कार्ड की तरह कर सकेंगे। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के मुताबिक, इसका उद्देश्य 9 करोड़ से ज्यादा ईपीएफ खाताधारकों को बेहतर और तेज सेवाएं देना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H