अजयारविंद नामदेव, शहडोल। पर्यावरण संतुलन के लिए अहम भूमिका निभाने वाले वन्य जीव, आज कुछ मानवों की स्वार्थ पूर्ति और चंद पैसों की भूख का शिकार बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक बेजुबान जानवर तेंदुए का शिकार कर नाखून, खाल, हड्डियां और मूंछ के बाल बेचने का मामला सामने आया है। वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
डब्ल्यूसीसीबी की गुप्त सूचना पर शहडोल वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वन्यजीव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया। अनूपपुर जिले के ग्राम धीरौल बुढ़ार-अमरकंटक मार्ग पर दो तस्कर विनोद साकेत और हीरा सिंह परस्ते, सीधी जिले के ग्राम डुहुकुरिया निवासी तेजबहादुर, छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम गिरवानी निवासी रामनरेश वासुदेव उर्फ लटकू, ग्राम सगरा निवासी बद्री प्रसाद गोंड और रामप्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: श्योपुर-शिवपुरी में तेंदुओं का शिकार: नाखून और खाल की करते थे तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार, 9 बाइक-3 मोबाइल जब्त
पकड़े गए आरोपी के पास से वन्यजीव के 8 नाखून, मूंछ के 6 बाल और वन्यजीव की खाल, हड्डियां, 9 बंडल जीआई तार, एक लोहे की छुरी सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। इस सफल कार्रवाई से न केवल एक संगठित वन्यजीव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, बल्कि वन्यजीव सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा संदेश भी है।
ये भी पढ़ें: नाग-नागिन का रोमांस: एक दूसरे से लिपट कर प्यार कर रहा था जोड़ा, किसी फिल्मी सीन से कम नहीं यह वीडियो, आप भी देखें
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें