सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता फड़ की खरीदी को लेकर चल रही अफवाहों और अटकलों पर कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने विराम लगा दिया है. सिंह देव ने बयान जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरे की दर से तेन्दूपत्ता की खरीदी करेगी.

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि लोगों से जानकारी मिल रही है कि लोगों की बीच अफवाह फैलाया जा रहा है, कि एक हितग्राही से केवल 100 गड्डी तेन्दूपत्ता की ही खरीदी होगी और दर भी पुराना होगा. लेकिन यह मात्र एक अफवाह है, लोगों को इससे बचना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि छग सरकार अपनी घोषणा के अनुसार सभी हितग्राही से 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरे की दर से लिया जाएगा. इतना ही नहीं जो हितग्राही जितनी गड्डी बेचना चाहता है उनकी गुणवत्ता वाली तेन्दू पत्तीयां खरीदी जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने आमजनों से जो वायदा किया है, उसे हम जरूर पूरा करेंगे. हमने चुनाव के दौरान यह घोषणा की थी कि हम तेन्दूपत्ता 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरी की दर से खरीदी करेंगे, जिस पर हम कायम हैं और इसी दर से खरीदी होगी.