दुर्ग। महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण ईकाई में गैर संस्थागत अधिकारी के रूप में कार्यरत् किशन लाल साहू की सेवा समाप्त कर दी गई है. उन पर विभाग के महिला कर्मचारियों ने अश्लील मैसेज करने एवं बैड टच करने का आरोप लगाया था.

इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्य संबंधी शिकायतें भी प्रकाश में आई थी.  इन सभी मामलों में कलेक्टर अंकित आनंद ने जिला कार्यक्रम अधिकारी किरण सिंह को जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए थे. जांच अधिकारी ने जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा जिसके पश्चात कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए किशन लाल साहू को एक माह का वेतन देकर  तत्काल प्रभाव से उनकी सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं.