पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में गिरफ्तार रोपड़ के यूट्यूबर जसबीर सिंह की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल आज जसबीर को मोहाली कोर्ट में पेश करेगा। रिमांड के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कुछ और दिनों की रिमांड मांग सकती है।
जसबीर सिंह रोपड़ के महलां गांव का निवासी है और उसके यूट्यूब चैनल का नाम ‘जान महल’ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह आईएसआई एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था। उसके फोन से कई पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं। उसका संपर्क हरियाणा से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तान उच्चायोग से बर्खास्त अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी था। ज्योति मल्होत्रा के साथ एक यूट्यूब वीडियो बनाने के कारण ही जसबीर सिंह पुलिस की रडार पर आया।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के डीएसपी पवन शर्मा ने बताया कि जसबीर सिंह के खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को जसबीर को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस को मिले सबूत
जसबीर सिंह मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि जसबीर, दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी अधिकारियों और व्लॉगर्स से हुई थी। वह 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान जा चुका है। पुलिस के अनुसार, जसबीर के फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से पाकिस्तानी नंबर और अन्य डेटा मिले हैं। उसके फोन और लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जसबीर सिंह पर शक हुआ था।

जसबीर सिंह के वकील ने क्या कहा ?
जसबीर सिंह के वकील का कहना है कि जसबीर के करियर को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया है। देश विरोधी आरोप गंभीर हैं, लेकिन रिकॉर्ड पर कोई ठोस सबूत नहीं है। पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन तीन दिन की रिमांड दी गई। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
- बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात दे रही हैं Rajat Bedi की बेटी Vera Bedi, Kareena Kapoor से होने लगी तुलना …
- Rajasthan News: चपरासी भर्ती परीक्षा में स्मार्ट वॉच से नकल करते पकड़ाया इंजीनियर
- गुलेल से बच्चे को मारने पर भड़के परिजन, लाठी-डंडे से पीटकर की युवक की हत्या…
- EOW की बड़ी कार्रवाई, 12.42 करोड़ की ठगी में बीजद नेता दिलीप नायक गिरफ्तार
- दिल्ली: रोहिणी में बड़ी साजिश नाकाम! गोगी गैंग के दो बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार