सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर की रहने वाली निशी गुप्ता ने प्रदेश के टॉप में अपना स्थान बनाया है. और कॉमर्स में 95.6 प्रतिशत हासिल किया है. निशी आगे चलकर एक बिजनेसमैन बनना चाहती है. बता दें कि आज सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किया है.

इसे भी पढ़ें- CBSE 12th Result: ये हैं छत्तीसगढ़ के टॉपर, स्पंदन ने किया कमाल…

निशी के टॉप में जगह बनाने से माता-पिता काफी खुश है और उसे लोगों द्वारा बधाई देने सिलसिला भी जारी है. निशी कहना है कि वो अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक को देती है. परिवार के सपोर्ट के बिना ये करना मुश्किल था.

इसे भी पढ़ें- CBSE 12th Result: छग में सिद्धार्थ राय ने चौथा रैंक किया हासिल, बनना चाहता है चार्टर्ड अकाउंटेंट

निशी ने कहा वर्तमान समय में हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क करने का समय है, जो वो अपने पढ़ने के तरीके में इस्तेमाल करती थी. यूट्यूब के जरिए भी वो पढ़ाई करती थी. आगे वो बिजनेस करना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- CBSE ने 12वीं का परीक्षा परिणाम किया घोषित, हंसिका और करिश्मा ने 499 अंकों के साथ किया टॉप