मसूरी. देहरादून रोड पर कोलुखेत पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार दो लोग युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मसूरी पुलिस एसआई पंकज सिंह महिपाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से एसडीआरएफ के जवानों व पुलिस ने खाई में गिरे दो युवकों को बचाकर बाहर निकाला. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए देहरादून अस्पताल भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें : सड़क पर मौत से सामनाः बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, चीख से गूंजा इलाका, यात्रियों का हाल देख सहम गए लोग
पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह देहरादून से मसूरी जाते हुए कोलुखेत के पास पानी बैंड के पास एक कार आनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार नैतिक राजपत्र रणधीर कुमार सिंह, निवासी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश (उम्र 32 वर्ष) और अनुराग चौधरी पुत्र केदार चौधरी निवासी नालापानी चौक हिल व्यू अपार्टमेंट थाना रायपुर देहरादून (उम्र 31 वर्ष) सवार थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें