Heatwave Market Closure: जालंधर. शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. तेज़ धूप और चिलचिलाती गर्मी के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. इसी कारण व्यापारियों ने सामूहिक रूप से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है.
होलसेल शू मर्चेंट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया कि अटारी बाजार, पंज पीर बाजार, रस्ता मोहल्ला, बर्तन बाजार, भगत सिंह चौक, प्रताप बाग और आसपास के क्षेत्रों में स्थित जूते-चप्पलों की सभी दुकानें 23 जून से 28 जून तक गर्मी की छुट्टियों के चलते बंद रहेंगी. बैठक की अध्यक्षता प्रधान दविंदर सिंह मनचंदा ने की.
Also Read This: सिद्धू मूसेवाला पर BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर पिता ने भेजा नोटिस, स्क्रीनिंग रोकने की उठाई मांग

मॉडल टाउन मार्केट भी रहेगा बंद (Heatwave Market Closure)
वहीं, मॉडल टाउन मार्केट में भी दुकानें बंद रखने का फैसला किया गया है. मॉडल टाउन एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भीषण गर्मी को देखते हुए मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें 26 जून से 29 जून तक बंद रहेंगी.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन दिनों में यदि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन कर दुकान खोलता है, तो उसके खिलाफ एसोसिएशन के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
Also Read This: पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो की मौत 1 गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें