Rajasthan News: सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व के मध्य बने रणथंभौर दुर्ग में एक बार फिर टाइगर मूवमेंट देखा गया है। इसके चलते वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्रिनेत्र गणेश मार्ग को आज बंद कर दिया। श्रद्धालुओं को गणेश धाम स्थित रणथंभौर के प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया।

रणथंभौर दुर्ग में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर के आसपास, विशेष रूप से 32 खंभों की छतरी के क्षेत्र में, टाइगर की गतिविधियां लगातार देखी जा रही हैं। वन विभाग ने इस मूवमेंट को गंभीरता से लेते हुए मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, ताकि श्रद्धालुओं के साथ कोई अप्रिय घटना न हो। यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
पिछले कुछ समय से रणथंभौर दुर्ग और त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर टाइगर मूवमेंट में वृद्धि देखी जा रही है। इस क्षेत्र में 15 से अधिक टाइगर्स की मौजूदगी दर्ज की गई है, जिनमें बाघिन टी-84 (एरोहेड) और उसके दो शावक, बाघिन रिद्धि और उसके तीन शावक, बाघिन सुल्ताना और उसके तीन शावक, साथ ही दो से तीन अन्य टाइगर्स शामिल हैं। इस लगातार मूवमेंट के कारण वन विभाग कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और समय-समय पर मार्ग को बंद कर देता है।
टाइगर मूवमेंट के चलते वन विभाग ने आज फिर से त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी। इसके कारण दूर-दराज से दर्शन के लिए आए श्रद्धालु मंदिर तक नहीं पहुंच सके और गणेश धाम प्रवेश द्वार पर ही रुककर निराश मन से वापस लौटने को मजबूर हुए। कई श्रद्धालुओं ने प्रवेश द्वार पर ही गणेश जी की पूजा-अर्चना की।
वन विभाग की टीम टाइगर मूवमेंट की निरंतर निगरानी कर रही है। विभाग का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है, और जब तक टाइगर्स की गतिविधियां सामान्य नहीं हो जातीं, तब तक मार्ग को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वन विभाग ने लोगों से इस क्षेत्र में सावधानी बरतने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
पढ़ें ये खबरें
- पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट: अगले 3 घंटे तक मौसम विभाग की चेतावनी, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
- मालेगांव बम ब्लास्ट मामलाः बरी होने के बाद भोपाल पहुंची साध्वी प्रज्ञा बोलीं- हिंदुओं को कांग्रेस ने हमेशा कुचला, आतंकवाद का रंग और धर्म भी होता है
- युवाओं के लिए सुनहरा मौका, दरभंगा में लगेगा रोजगार मेला
- ‘सनातन धर्म’ नाम की कोई चीज कभी थी ही नहींः जितेंद्र आव्हाड का Sanatana Dharma पर प्रहार, कहा- ‘शिवाजी का राज्याभिषेक रोका, फुले को…,’
- पंजाब में बारिश का कहर: भाखड़ा डैम उफान पर, नदी-नालों का बढ़ा जलस्तर