Rajasthan News: प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। रविवार को राज्य में 17 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 14 अकेले जयपुर से मिले हैं। इसके अलावा हनुमानगढ़ और जोधपुर में एक-एक नया केस सामने आया है। चिंता की बात यह है कि संक्रमितों में छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

जयपुर के बी. लाल लैब से 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं एसएमएस, एम्स और एसडीएमएच से भी एक-एक मामला दर्ज हुआ है। संक्रमितों में सात पुरुष (28 से 68 वर्ष) और आठ महिलाएं (28 से 77 वर्ष) शामिल हैं। हनुमानगढ़ में छह माह की बच्ची और जोधपुर में तीन साल की बच्ची भी संक्रमित पाई गई हैं, जो बच्चों में बढ़ते खतरे की ओर संकेत कर रहे हैं।
11 मरीज अस्पताल में भर्ती
नए मरीजों में से 11 को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जयपुर के जेके लोन, एसएमएस और राजस्थान अस्पताल में एक-एक मरीज भर्ती हैं, जबकि उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में तीन और जोधपुर के एम्स में पांच मरीजों का इलाज चल रहा है। इस साल अब तक राज्य में 230 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है।
जयपुर में सबसे ज्यादा केस
राज्य में अब तक सबसे अधिक 144 मामले जयपुर से सामने आए हैं। इसके बाद उदयपुर में 22, जोधपुर में 16, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 8-8 केस मिले हैं। अजमेर (3), अलवर (1), बाड़मेर (1), डूंगरपुर (3), डीडवाना (6) और हनुमानगढ़ (1) में भी संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। एक मरीज की पहचान मध्य प्रदेश से हुई है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही यह लहर पहले जैसी गंभीर नहीं है, लेकिन लगातार सामने आ रहे मामले यह संकेत दे रहे हैं कि सावधानी जरूरी है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, हाथ धोते रहें और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।
पढ़ें ये खबरें
- कल से देश में नई जीएसटी दरें होगी लागू: GST में हुए बदलाव के फायदे बताने मैदान में उतरेंगे CM डॉ मोहन, अलग-अलग वर्गों से करेंगे चर्चा
- जबलपुर में FCBC सैलून का ग्रैंड गरबा आयोजन: NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर, फर्स्ट विनर को मिलेगा गोल्ड प्राइज
- नैला दुर्गोत्सव: म्यांमार के श्वेत मंदिर और अक्षरधाम के शीश महल की थीम पर पंडाल… हीरे-मोती से होगा अद्भुत शृंगार
- जीएसटी रिफार्म को लेकर जनजागरुकता अभियान चलाएगी धामी सरकार, मुख्यमंत्री ने मंत्री और विधायकों की मीटिंग लेकर दिए ये निर्देश…
- भाजपा महिला मोर्चा ने फूंका पामगढ़ विधायक का पुतला, लगाया ‘रेत चोरी, गद्दी छोड़’ का नारा…