लखनऊ- कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की स्वास्थ्य को लेकर एक अच्छी खबर आई है. चौबे की स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. डॉक्टरों ने आज उन्हें चलने फिरने का आग्रह किया. लीवर सामान्य के बराबर काम करना शुरू कर दिया है. और किडनी की स्थिति भी सामान्य बताई जा रही है.
वे सामान्य भोजन ले रहे हैं और आने वाले शुभचिंतकों और समर्थकों से बातचीत भी कर रहे हैं. समर्थक मंत्री के सेहत में जल्द सुधार होने की कामना कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट से बाहर लाने की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा. इलाज करने वाली टीम के डॉक्टरों ने आज उन्हें चलने फिरने का भी आग्रह किया है.
चौबे के बड़े भाई प्रदीप चौबे ने गुरुवार को बताया था कि अब स्थिति पहले से बहुत बेहतर है. सभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा लिए गए हैं. उन्होंने परिवार वालों के साथ काफी देर तक बातचीत भी की. फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में एसपीजीआई में 7 दिनों तक और रहेंगे. इसके बाद आगे की स्थिति तय होगी.
आपको बता दें कि उत्तप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान चौबे की तबियत खराब हो गई थी. डॉक्टरों ने उन्हें माइनर अटैक आना बताया था. उन्हें लखनऊ के ही सहारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्हें बेहतर उपचार के लिए संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.