मुंबई. मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का पूरा खानदान बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है. पिता ताहिर हुसैन खान फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकार हुआ करते थे. चाचा नासिर हुसैन खान अपनी फिल्म यादों की बारात के लिए आज भी जाने जाते हैं. वहीं कयामत से कयामत फेम चचेरे भाई मंसूर खान मशहूर निर्देशक के तौर पर पहचान रखते हैं. अब आमिर खान की सगी बहन निकहत खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
निकहत बॉलीवुड में तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म सांड की आंख के जरिए प्रवेश करने जा रही हैं. दो भारतीय शूटर दादियों पर आधारित फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं. बुजुर्ग शॉर्प शूटर चांद्रो और प्रकाशी तोमर पर आधारित फिल्म के लिए दोनों कलाकारों ने उत्तर प्रदेश के गांव में महीनेभर की शूटिंग पूरी की है. फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद मुंबई में फिल्म के तमाम कलाकारों और क्रू ने मुंबई में सेलिब्रेट किया.
फिल्म से जुड़े कलाकारों के मुताबिक, फिल्म में शूटर दादी के अलावा अन्य अहम किरदार भी हैं. इसमें से एक आमिर खान की बहन निकहत खान का भी है. बताया जाता है कि निकहत से जब फिल्म के निर्माता मिले और रोल को लेकर चर्चा की तो सबसे लगा कि निकहत की सबसे अच्छे तरह से इसे निभा पाएगी. अब आप पूछेंगे की निकहत का रोल क्या है तो बता दें कि वह फिल्म में महारानी की भूमिका में नजर आएंगी. वह भी छोटा-मोटा नहीं बल्कि पूरे किरदार में.
बता दें कि 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म सांड की आंख का दो पोस्टर इंटरनेट में जारी हो गया है, जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर हाथ में तमंचा लिए नजर आ रही हैं.
इस दिवाली पटाके नहीं गोलियाँ चलेंगी!
Here's the first look poster. #SaandKiAankhThisDiwali pic.twitter.com/95m2Yecski
— taapsee pannu (@taapsee) April 16, 2019