Rajasthan News: रणथंभौर में बाघ के हमले में राधेश्याम माली की दुखद मृत्यु हो गई है। वन विभाग ने उनके शव को कब्जे में लेकर अस्पताल मोर्चरी में सुरक्षित रखा है। शव जैन मंदिर से लगभग 30-40 मीटर दूर झाड़ियों में पाया गया। मृतक की गर्दन पर बाघ के दांतों के निशान और जांघ के हिस्से पर भी बाघ के हमले के संकेत मिले हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रणथंभौर किले के क्षेत्र में, खासकर गणेश धाम और मंदिर क्षेत्र के बीच के मार्गों पर बाघों की उपस्थिति बढ़ रही है। यह घटना बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीर चुनौती को सामने लाती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, राधेश्याम माली 60 वर्षीय शेरपुर निवासी थे और रणथंभौर किले के परिसर में स्थित जैन मंदिर में कार्यरत थे। प्रशासन ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी है और दुख जताया है।
हालांकि, किले में बाघ की हलचल के कारण 8 जून को त्रिनेत्र गणेश मार्ग को बंद कर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि प्रतिबंधित क्षेत्र में मृतक कैसे पहुंच गया।
पढ़ें ये खबरें
- मुजफ्फरपुर में नाबालिग से गैंगरेप, अगवा कर दीवारों के बीच कैद कर चारों ने किया अत्याचार, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
- कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या की धमकीः बिना जांच लीवर के आपरेशन का आरोप, जांच के लिए कमेटी गठित
- पटना के एएन कॉलेज में मतगणना, सबसे पहले यहां का आएगा रिजल्ट, थ्री-टियर सिक्योरिटी में होगी वोटों की गिनती, इन रूटों पर जानें से बचें राहगीर
- इलायची के साथ उसके पत्ते भी होते हैं फायदेमंद, यहां जानिए कैसे करें पत्तो का इस्तेमाल …
- पकड़ा गया दलाल, रायबरेली-फतेहपुर मार्ग पर चलने वाले ट्रकों से करता था वसूली, 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज
