पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू 5 साल बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ वापसी करने वाले हैं। शो में उनकी वापसी से जहां एक ओर सभी खुश है वही दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में सिद्धू के राजनीति से दूर होने की चर्चा भी गर्म हो गई है। इसके पहले भी पारिवारिक कारणों से सिद्धू ने खुद को चुनाव प्रचार से दूर रखा था।
हाल ही में यह जानकारी खुद कपिल से सोशल मीडिया में शेयर की थी अब यह पता चल गया है कि वह कपिल शर्मा के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में वापसी हो रही है। इस शो का तीसरा सीजन 21 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में वापसी होने वाली है।
इस शो का तीसरा सीजन 21 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा जिसमें कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू की जोड़ी एक साथ नजर आएगी।

राजनीति में चल रही तनातनी
आपको बता दें कि इसके पहले भी चुनाव के दौरान सिद्धू खुद को चुनाव प्रचार से दूर रखे थे। कहा जा रहा था कि वह पार्टी से खासा नाराज है। इसके बाद उन्होंने कई ऐसी बातें भी की जिसे उनकी नाराजगी का कारण सभी के समाने आया था।
अब अचानक से शो में वापसी के कारण एक बार फिर से यह चर्चा हो रही है कि कहीं सिद्धू पंजाब की राजनीति से दूर तो नहीं हो रहे हैं। बहरहाल यह तो वक्त ही बताया कि वह टीवी शो में एक बार फिर से कमबैक कर रहे हैं या अपने राजनीतिक कैरियर को विराम दे रहे हैं।
- श्रीनगर एयरपोर्ट पर आर्मी ऑफिसर का तांडव: फ्लाइट में एक्स्ट्रा लगेज ले जाने से रोकने पर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को लात-घूसों से पीटा, एक की हड्डी टूटी, देखें वीडियो
- Rajasthan News: रेव पार्टी और देह व्यापार की सूचना पर पुलिस की रेड, होटल से 10 युवतियां और 20 लड़कों को दबोचा
- ‘देवता’ बना दानवः आखिरी सांस तक चाकू-ब्लेड से हमला करता रहा पति, पत्नी को दी रूह कंपा देने वाली मौत, फिर पुलिस को मिलाया फोन और…
- देवास के मल्टी में मिली लाश: चटाई पर खून से लथपथ शव देख उड़े होश, घर पर रखी सिगड़ी सुलझाएगी केस की गुत्थी ?
- लुधियाना में BJP काउंसलरों पर FIR, मेयर से बदसलूकी और हंगामा का आरोप