पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू 5 साल बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ वापसी करने वाले हैं। शो में उनकी वापसी से जहां एक ओर सभी खुश है वही दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में सिद्धू के राजनीति से दूर होने की चर्चा भी गर्म हो गई है। इसके पहले भी पारिवारिक कारणों से सिद्धू ने खुद को चुनाव प्रचार से दूर रखा था।
हाल ही में यह जानकारी खुद कपिल से सोशल मीडिया में शेयर की थी अब यह पता चल गया है कि वह कपिल शर्मा के नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में वापसी हो रही है। इस शो का तीसरा सीजन 21 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में वापसी होने वाली है।
इस शो का तीसरा सीजन 21 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा जिसमें कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू की जोड़ी एक साथ नजर आएगी।

राजनीति में चल रही तनातनी
आपको बता दें कि इसके पहले भी चुनाव के दौरान सिद्धू खुद को चुनाव प्रचार से दूर रखे थे। कहा जा रहा था कि वह पार्टी से खासा नाराज है। इसके बाद उन्होंने कई ऐसी बातें भी की जिसे उनकी नाराजगी का कारण सभी के समाने आया था।
अब अचानक से शो में वापसी के कारण एक बार फिर से यह चर्चा हो रही है कि कहीं सिद्धू पंजाब की राजनीति से दूर तो नहीं हो रहे हैं। बहरहाल यह तो वक्त ही बताया कि वह टीवी शो में एक बार फिर से कमबैक कर रहे हैं या अपने राजनीतिक कैरियर को विराम दे रहे हैं।
- ‘नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में हुए विरोध प्रदर्शनों में एक पैटर्न है’, बता रहे प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल
- CG News : जनपद CEO को हटाने की मांग पर अड़े पंचायत सचिव-सरपंच, दुर्भावना पूर्वक कार्रवाई का आरोप, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
- गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच करवाएगी असम सरकार, खुद शव लेने दिल्ली जाएंगे सीएम सरमा ; राज्य में दो दिन का राजकीय शोक घोषित
- कैमूर की सभी सीटों पर एनडीए की जीत तय, 2047 तक पूरी तरह विकसित राज्य के रूप में खड़ा होगा बिहार
- Zubeen Garg Death : सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दिए CID जांच के आदेश, दो के खिलाफ दर्ज हुई FIR ..