आशुतोष तिवारी,जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे ओडिशा राज्य से गांजे की तस्करी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन तस्कर यहां से गांजे की तस्करी छग और मप्र में कर रहे हैं. लेकिन बस्तर पुलिस ने आज 25 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्कर ग्राम परचनपाल के पास बस के इंतजार में खड़े थे. तभी बस्तर पुलिस ने सूचना के आधार पर एक टीम मौके पर भेजा और तीनों युवकों को धरदबोचा. तीनों युवकों के पास अलग-अलग बैग में कुल 25 किलो गांजा बरामद किया गया है. युवक ओडिशा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश ले जाने की फिराक में थे. पकड़े गए गांजा की कीमत लगभग 1 लाख 35 हजार रुपए आंकी गई है.
गिरफ्तार आरोपियों में राजेन्द्र दुबे, वासुदेव शर्मा और रोहित सिंग कुसराम शामिल है जो कि मध्य प्रदेश के शहडोल के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.
बता दें की सीमावर्ती ओडिशा में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती होती है और छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा तस्कर अन्य राज्यों तक इसकी तस्करी करते है. लगातार पुलिस की निगरानी के चलते गांजा तस्करी के मामले सामने आते रहते है.