रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ प्रचार के लिए अमेठी के गांधीनगर पहुंचे मोहम्मद अकबर ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बहाने मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब राजीव गांधी देश में कंप्यूटर ला रहे थे. तब दो आदमियों ने इसका विरोध किया था. दोनों कंप्यूटर की मज़ाक उड़ाते हुए कहते थे कि 21वीं सदी में दो ही लोग जाएंगे. खुद राजीव गांधी और उनका कंप्यूटर.
इसका जवाब देते हुए अकबर ने कहा कि वाजपेयी रह नहीं लेकिन आडवाणी के काम यही दो चीजें आ रही हैं. कंप्यूटर और टीवी. जब से मोदी ने आडवाणी को घर बिठाया है. तब से ये ही दोनों चीजें उनके काम की रह गई हैं. आडवाणी घर में बैठकर दिन भर चैनल बदलते रहते हैं.
अकबर ने एक बार फिर दोहराया कि भूपेश सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं. वो कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर की हैं. उन्होंने कहा कि ये मुमकिन है कि आने वाले समय में ये तमाम योजनाएं कांग्रेस की सरकार आने पर यूपी में लागू हों. क्योंकि ये सारी बातें राहुल गांधी की जानकारी में है कि इसे कैसे करना है और पैसे कहां से आएंगे.