रायपुर. चक्रवाती तूफान फोनी का असर छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी पड़ा है. जिससे रायपुर के अलग-अलग इलाकों में पेड़ और होल्डिंग गिर गए, जिससे यातायात बाधित हो गया था. जिसे जल्द ही शुरु करने के लिए राजधानी पुलिस सड़कों पर उतर गई और पेड़ों को किनारे कर यातायात शुरु करवाया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने खुद स्थिति का जायजा लेने अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया और साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना एरिया में पेट्रोलिंग करते हुए तत्काल ऐसे पेड़ो और होल्डिंग को हटाकर यातायात को सुगम रूप से संचालित करने निर्देशित किया. जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाइन, विधानसभा, पंडरी और सरस्वती नगर द्वारा अपने आने थाना एरिया में मार्ग में गिरे हुए पेड़ो और होल्डिंग को हटाकर यातायात को तत्काल सुचारू किया गया.