स्पोर्ट्स डेस्क- आईसीसी ने शुक्रवार को टी-20 रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय टीम को बहुत नुकसान हुआ है. भारतीय टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 है, वनडे रैंकिंग में नंबर-2  है, लेकिन टी-20 रैंकिंग में भारतीय टीम बहुत पीछे है.

आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में भारतीय टीम को तीन स्थान का नुकसान हुआ है, भारतीय टीम पांचवें नंबर पर खिसक गई है. पिछले साल वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप जीतने वाली पाक टीम अभी टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 पर है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका दूसरे और इंग्लैंड तीसरे पोजिशन पर है, जबकि चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है.

गौर करने वाली बात है कि इस बार आईसीसीन ने अपनी रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया है. आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में भारत पांचवें नंबर पर है तो छठवें नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है. श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम को 1-1 प्वाइंट का फायदा हुआ है. अफगानिस्तान सातवें और श्रीलंका आठवें पोजिशन पर है. इसके अलावा वेस्टइंडीज 9वें और बांग्लादेश की टीम 10वें पोजिशन पर है. नेपाल ने भी 3 स्थान की छलांग लगाई है, और 11वें पोजिशन पर पहुंच चुका है.