सत्यपाल सिंह,रायपुर। रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में सोलपुरी माता पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. यह पूजा पूरे नौ दिन तक होगा. पहले दिन ग्राम देवी को लेने डब्ल्यूआरएस कालोनी वासी पहुंचे.

कॉलोनी के मंदिर ससुराल से माता को लेकर माता पंडाल यानी मायके पहुंची. गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकली. भारी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए.

दो किमी की शोभायात्रा में जगह-जगह हल्दी, कुंकुम व नीम पत्ती से माता का स्वागत किया गया.

पश्चिम बंगाल से पहुंचे पुजारी ने बताया कि माता-पूजा समिति द्वारा पिछले 24 साल से पूजा मनाया जा रहा है. हल्दी, कुंकुम से पूजा किया जाता है. नौ दिन में माता नौ स्वरूप धारण करती हैं. आज माता शीतला रूप में थीं.