दिल्ली. यूके के नॉर्थ वेल्स का एक कुत्ता अपने अजीबोगरीब कारनामे से सुर्खियों में है। ओजी नाम का यह कुत्ता लेब्राडोर प्रजाति का है। 9 साल का यह कुत्ता अपने मालिक के 160 पाउंड्स (करीब 14,500 रुपये) खा गया। इसके बाद मालिक को उसके पेट से उन पैसों को निकलवाने के लिए 130 पाउंड्स (करीब 12000 रुपये) खर्च करने पड़े।
नॉर्थ वेल्स के कपल जुडिथ (64) और नील राइट (66) शॉपिंग के लिए बाजार गए थे। जब घर आए तो उन्हें नोटों के टुकड़े रसोई और हॉल में बिखरे पड़े मिले। ओजी को देखकर वह समझ गए कि यह उसी ने किया है। ओजी ने नोटों से भरा एक लिफाफा खा लिया था। ये लिफाफा उसने लेटरबॉक्स में से निकाल लिया था।
ओजी को फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर ने उसके पेट से नोट और प्लास्टिक मनी बैग बरामद किया। हालांकि, इसके लिए ओजी के मालिक को 130 पाउंड्स खर्च करने पड़े। कुल मिलाकर उन्हें 290 पाउंड्स (लगभग 26,346.36 रुपये) का नुकसान हुआ।