रायपुर. सिंचाई विभाग के क्लर्क से क्राइम ब्रांच का भय दिखाकर कार की लूट कर ली. घटना को अंजाम देने वाली विभाग में ही संविदा में काम करने वाली युवती के साथ एक पुलिस आरक्षक और एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया लिया है.
जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग में कार्यरत क्लर्क दिलीप कंवर के साथ कार लूट की घटना नया रायपुर में हुई. आरोपी युवती रेणुका साहू ने अपने साथी रंजीत सिंह और सूरज यादव के साथ घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने क्लर्क को डरा-धमका कर कार के नाम ट्रांसफर फॉर्म पर दस्तखत करा लिया था. आरोपियों में रंजीत सिंह पुलिस का आरक्षक है. आरोपियों को मंदिर हसौद पुलिस ने गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी दिलीप कंवर को उनकी पूर्व परिचित आरोपी रेणुका साहू ने मैग्नेटो मॉल के पास फोन कर बुलाया. फिर नया रायपुर गए, जहां घटनास्थल पर अन्य आरोपी आकर प्रार्थी की कार को रोककर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर उससे मारपीट कर उसकी मारुति स्विफ्ट कार का नाम ट्रांसफर कराने के लिए जबरन फार्म नंबर 29, 30 हस्ताक्षर कराकर कार cg04 m 7773 लेकर भाग गए थे. इस पुरे मामले को लेकर शाम को प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस खुलासा करेगी .