Rajasthan News: राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर जाट और गुर्जर समाज के आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। भरतपुर, धौलपुर और डीग के जाटों ने केंद्र सरकार से ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर 11 जून को डीग जिले के कुम्हेर स्थित पैंगोर चामड़ माता मंदिर में महापंचायत का आयोजन किया है। इस महापंचायत में जाट समाज के प्रमुख लोग शामिल होंगे और एक कमेटी बनाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि साल 2000 से जाट समाज आरक्षण की मांग कर रहा है, लेकिन भरतपुर, धौलपुर और डीग के जाटों को केंद्र सरकार के आरक्षण से वंचित रखा गया है, जबकि राजस्थान के अन्य जाटों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2013 में आरक्षण मिला था, लेकिन 2015 में इसे रद्द कर दिया गया। 2017 में राज्य सरकार ने आरक्षण दिया, और 2024 में जयचोली गांव में आंदोलन के बाद सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया।
फौजदार ने स्पष्ट किया कि उनकी मांग के लिए नया कानून बनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि केवल कैबिनेट से नोटिफिकेशन जारी करना है। उन्होंने सरकार से इन तीन जिलों के जाटों को भी केंद्र में ओबीसी आरक्षण का लाभ देने की मांग की। दूसरी ओर, गुर्जर समाज भी आरक्षण के लिए महापंचायत की तैयारी कर रहा है। दोनों समुदायों के आंदोलन से राजस्थान में आरक्षण का मुद्दा फिर से गरमा गया है।
पढ़ें ये खबरें
- मुजफ्फरपुर में नाबालिग से गैंगरेप, अगवा कर दीवारों के बीच कैद कर चारों ने किया अत्याचार, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
- कलेक्ट्रेट परिसर में आत्महत्या की धमकीः बिना जांच लीवर के आपरेशन का आरोप, जांच के लिए कमेटी गठित
- पटना के एएन कॉलेज में मतगणना, सबसे पहले यहां का आएगा रिजल्ट, थ्री-टियर सिक्योरिटी में होगी वोटों की गिनती, इन रूटों पर जानें से बचें राहगीर
- इलायची के साथ उसके पत्ते भी होते हैं फायदेमंद, यहां जानिए कैसे करें पत्तो का इस्तेमाल …
- पकड़ा गया दलाल, रायबरेली-फतेहपुर मार्ग पर चलने वाले ट्रकों से करता था वसूली, 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज
