Rajasthan News: राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर जाट और गुर्जर समाज के आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। भरतपुर, धौलपुर और डीग के जाटों ने केंद्र सरकार से ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर 11 जून को डीग जिले के कुम्हेर स्थित पैंगोर चामड़ माता मंदिर में महापंचायत का आयोजन किया है। इस महापंचायत में जाट समाज के प्रमुख लोग शामिल होंगे और एक कमेटी बनाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि साल 2000 से जाट समाज आरक्षण की मांग कर रहा है, लेकिन भरतपुर, धौलपुर और डीग के जाटों को केंद्र सरकार के आरक्षण से वंचित रखा गया है, जबकि राजस्थान के अन्य जाटों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2013 में आरक्षण मिला था, लेकिन 2015 में इसे रद्द कर दिया गया। 2017 में राज्य सरकार ने आरक्षण दिया, और 2024 में जयचोली गांव में आंदोलन के बाद सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया।
फौजदार ने स्पष्ट किया कि उनकी मांग के लिए नया कानून बनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि केवल कैबिनेट से नोटिफिकेशन जारी करना है। उन्होंने सरकार से इन तीन जिलों के जाटों को भी केंद्र में ओबीसी आरक्षण का लाभ देने की मांग की। दूसरी ओर, गुर्जर समाज भी आरक्षण के लिए महापंचायत की तैयारी कर रहा है। दोनों समुदायों के आंदोलन से राजस्थान में आरक्षण का मुद्दा फिर से गरमा गया है।
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

