Rajasthan News: राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर जाट और गुर्जर समाज के आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। भरतपुर, धौलपुर और डीग के जाटों ने केंद्र सरकार से ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर 11 जून को डीग जिले के कुम्हेर स्थित पैंगोर चामड़ माता मंदिर में महापंचायत का आयोजन किया है। इस महापंचायत में जाट समाज के प्रमुख लोग शामिल होंगे और एक कमेटी बनाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि साल 2000 से जाट समाज आरक्षण की मांग कर रहा है, लेकिन भरतपुर, धौलपुर और डीग के जाटों को केंद्र सरकार के आरक्षण से वंचित रखा गया है, जबकि राजस्थान के अन्य जाटों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2013 में आरक्षण मिला था, लेकिन 2015 में इसे रद्द कर दिया गया। 2017 में राज्य सरकार ने आरक्षण दिया, और 2024 में जयचोली गांव में आंदोलन के बाद सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया।
फौजदार ने स्पष्ट किया कि उनकी मांग के लिए नया कानून बनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि केवल कैबिनेट से नोटिफिकेशन जारी करना है। उन्होंने सरकार से इन तीन जिलों के जाटों को भी केंद्र में ओबीसी आरक्षण का लाभ देने की मांग की। दूसरी ओर, गुर्जर समाज भी आरक्षण के लिए महापंचायत की तैयारी कर रहा है। दोनों समुदायों के आंदोलन से राजस्थान में आरक्षण का मुद्दा फिर से गरमा गया है।
पढ़ें ये खबरें
- भगवंत मान का बड़ा ऐलान: पंजाब की महिलाओं को मिलेगा 1100 रुपये महीना का आर्थिक सहारा, जाने योजना का पूरा प्लान
- डिलीवरी लेट होने पर जोमैटो डिलीवरी बॉय की पिटाई, कुर्सी और कंटेनर से किया हमला, वीडियो वायरल
- ‘विकसित भारत की राह में सबसे बड़ी बाधा है न्यायिक प्रणाली’, प्रधानमंत्री ईएसी सदस्य संजीव सान्याल की खरी-खरी…
- Jharkhand News : ST का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए कुर्मी समाज का ‘रेल टेका डहर छेका’ आंदोलन शुरू… तीन राज्यों तक दिखा असर, पूर्व सांसद ने भी दिया समर्थन
- मामूलिया विसर्जन के दौरान हादसा: दतिया में 6 बच्चे नदी में डूबे, 5 का रेस्क्यू, एक की तलाश जारी…