जालंधर. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पुलिस ने जालंधर में फिल्मी अंदाज में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जेतापुर थाने के स्टेशन प्रभारी (SHO) और उनकी टीम ने एक हफ्ते तक भेष बदलकर निगरानी की और आखिरकार दो फरार तस्करों को धर दबोचा।
इस दौरान SHO रिक्शा चालक बनकर इलाके में घूमे, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचने का नाटक करता रहा।
दरअसल, 30 मई को खरगोन पुलिस ने दो हथियार तस्करों, वीरपाल सिंह और जगविंदर सिंह, को गैर-कानूनी देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन उसी रात दोनों आरोपी जेतापुर थाने से फरार हो गए। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए SP ने एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया।

जांच में पता चला कि दोनों तस्कर आगरा-मुंबई हाईवे से होते हुए एक ट्रक में सवार होकर पंजाब भाग गए थे। सूचना के आधार पर खरगोन पुलिस की एक टीम जालंधर पहुंची। यहां एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाशी शुरू की, जबकि दूसरी टीम ने भेष बदलकर आरोपियों की रेकी की। SHO ने रिक्शा चालक का भेष धारण किया और इलाके पर नजर रखी, वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचने के बहाने निगरानी करता रहा।
- राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी पर असमंजस : सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम के स्थगन का हुआ निर्णय, इधर शिक्षा विभाग ने कहा- तय समय पर होगा आयोजन
- साहब मेरे पति ने शारीरिक संबंध…थाने पहुंचकर दुल्हन ने दूल्हे की खोली पोल, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा
- ग्वालियर व्यापार मेले की पार्किंग में अवैध वसूली का भंडाफोड़: एक ही सीरियल नंबर की पर्ची से फर्जीवाड़ा, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
- रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला 19 साल की युवती का शव, पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या, पहचान में जुटी पुलिस
- सेंड ऑफ सेरेमनी समारोह में युवाओं को मुख्यमंत्री साय ने किया संबोधित, कहा- स्वामी विवेकानंद ने दुनिया में बढ़ाया भारत की संस्कृति एवं सनातन का मान


