जालंधर. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पुलिस ने जालंधर में फिल्मी अंदाज में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जेतापुर थाने के स्टेशन प्रभारी (SHO) और उनकी टीम ने एक हफ्ते तक भेष बदलकर निगरानी की और आखिरकार दो फरार तस्करों को धर दबोचा।
इस दौरान SHO रिक्शा चालक बनकर इलाके में घूमे, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचने का नाटक करता रहा।
दरअसल, 30 मई को खरगोन पुलिस ने दो हथियार तस्करों, वीरपाल सिंह और जगविंदर सिंह, को गैर-कानूनी देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। लेकिन उसी रात दोनों आरोपी जेतापुर थाने से फरार हो गए। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए SP ने एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया।

जांच में पता चला कि दोनों तस्कर आगरा-मुंबई हाईवे से होते हुए एक ट्रक में सवार होकर पंजाब भाग गए थे। सूचना के आधार पर खरगोन पुलिस की एक टीम जालंधर पहुंची। यहां एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाशी शुरू की, जबकि दूसरी टीम ने भेष बदलकर आरोपियों की रेकी की। SHO ने रिक्शा चालक का भेष धारण किया और इलाके पर नजर रखी, वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी गन्ने का रस बेचने के बहाने निगरानी करता रहा।
- बिहार में बीजेपी का रोड शो: राजनाथ, नड्डा, नित्यानंद राय और रेखा गुप्ता ने संभाला मोर्चा, दिल्ली की सीएम बोलीं- जिन लोगों ने पशुओं का चारा नहीं छोड़ा, उन पर बिहार की जनता कैसे करेगी भरोसा?
 - बिलासपुर ट्रेन हादसा : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम साव और भूपेश बघेल ने जताया दुख, राहत कार्य जारी
 - ‘बिहार एलईडी की दूधिया रोशनी में जगमगा रहा…’, लखीसराय में CM योगी का बड़ा बयान, कहा- NDA सुशासन और विकास की पहचान
 - पंजाब सरकार की ऐतिहासिक पहल ‘बिज़नेस क्लास’ ! ‘एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट कोर्स’ उच्च शिक्षा में अनिवार्य
 - चिराग पासवान की सभा में बेकाबू भीड़ ने तोड़ी कुर्सियां, देश के करोड़ों गरीबों को मुफ्त अनाज रामविलास पासवान की देन
 

