Rajasthan News: जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ क्षेत्र स्थित दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे (NH-148) पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रायसर थाना क्षेत्र के भट्काबास गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर और सवारी गाड़ी के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद हाईवे पर जाम, मची अफरा-तफरी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सवारी गाड़ी दौसा से मनोहरपुर की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे कैंटर से उसकी तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सवारी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री वाहन के भीतर ही फंस गए।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने शुरू किया बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के ज़रिए नजदीकी निम्स अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की शिनाख्त जारी, परिजनों को दी जा रही सूचना
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात घंटों बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
लगातार बढ़ रहे हैं हादसे, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
NH-148 पर हाल के दिनों में हादसों की संख्या में तेजी से इज़ाफा हुआ है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने प्रशासन और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है।
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

