रायपुर. नक्सली प्रभावित कांकेर जिला के पखांजुर इलाके में इन दिनों नोटों की किल्लत की वजह से न केवल आम लोगों का कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि सरकारी योजनाओं का भी लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. नोटो की किल्लत दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने रिजर्व बैंक को पत्र लिखकर जरूरी मदद मुहैया कराने की बात कही है.

बता दें कि नक्सली इलाके, जिसे सरकारी भाषा में वामपंथी उग्रवाद (लेफ्ट विंग एक्स्ट्रीमिज्म) कहा जाता है, रिजर्व बैंक ने सड़क के जरिए नोटो के परिवहन पर रोक लगाई हुई है. इसके स्थान पर आरबीआई की निगरानी में हवाई मार्ग के जरिए नोट का परिवहन किया जाता है.

वित्त विभाग के सचिव डॉ. कमल प्रीत सिंग ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नागपुर स्थित शाखा के जनरल मैनेजर एसके वर्मा को पत्र के जरिए नोटों की किल्लत का हवाला देते हुए अतिशीघ्र व्यवस्था करने की बात कही है. इसके लिए राज्य सरकार ने जरूरी मदद करने की भी बात कही है.