मुजफ्फरनगर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास महाराज की 65वीं पुण्यतिथि और सतगुरु समनदास महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित विशाल संत समागम और सत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, हमारी संत परंपरा बहुत प्राचीन है. संतों ने विदेशी आक्रांताओं से लोहा लिया.

इसे भी पढ़ें- ‘जब मुखिया जी के दीये के तले अंधेरा होगा तो…’, Model Chai Wali से पुलिस की अभद्रता को लेकर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा, लगाए ये आरोप…

आगे सीएम योगी ने ये भी कहा कि, साधु-संत हमारे मार्गदर्शक हैं. संत रविदास ने सामाजिक बुराई दूर की. संतों ने सबके लिए बराबरी की बात कही. मन चंगा तो कठौती में गंगा. सामाजिक कुरीतियों पर वार किया और समाज को नई चेतना देने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- झूठी है UP सरकार! एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, महाकुंभ भगदड़ में 37 नहीं 82 लोगों की मौत, क्या छुपाई गई सच्चाई?

उन्होंने ऐलान किया कि तीर्थ में संत रविदास और ज्ञान भिक्षुक दास की मूर्तियां लगेंगी. संत समनदास के नाम पर घाट का निर्माण होगा. सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाएगा. साथ ही यह भी कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका विकास होगा.
डबल इंजन का मतलब सुरक्षा की गारंटी. कांधला जैसी घटना नहीं होने देंगे.