पटना। अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले और केन्द्रीय मत्री गिरिराज सिंह का बयान चुनाव के इस मौसम में पीएम मोदी व पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत का सबब बन सकता है. गिरिराज सिंह ने एक प्रेसवार्ता के दौरान पीएम मोदी को आतंकवाद का समर्थक और सेना को गाली देने वाला बता दिया. उनके बयान की वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया में वायरल होने लगी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जब से मोदी जी की सरकार बनी है मोदी जी ने आतंकवाद का समर्थन किया है, मोदी जी ने सेना को गाली दी है.
गिरिराज सिंह ने यह बयान मुजफ्फरपुर के एक होटल में हुई प्रेस कान्फ्रेंस में दिया. हालांकि अपने इस बयान के बाद गिरिराज सिंह ने बात संभालने की कोशिश की और कहा कि कांग्रेस के राज में पूरे देश में पहले विस्फोट होता था, जिसे मोदी जी ने सिर्फ कश्मीर को 2-3 जिलों में घुसेड़ दिया है.
आपको बता दें मोदी लगातार अपने भाषणों में आतंकवाद के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक का जिक्र करते आए हैं और जनता को यकीन दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे ही देश को सुरक्षित रख सकते हैं. ऐसे में गिरिराज सिंह का भाषण न सिर्फ मोदी की इन कोशिशों को उस वक्त बड़ा झटका दे सकता है जब शेष तीन चरणों में 241 सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में उनका बयान पार्टी की उम्मीदों पर भी पानी फेर सकता है.
बता दें कि देश में सात चरणों में लोक सभा चुनाव हो रहे हैं. जिसमें कि अभी चार चरण की 302 सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है. गौरतलब है कि गिरिराज सिंह बेगुसराय सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार से उनकी कड़ी टक्कर है.
देखिये वीडियो … [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ha5zTDs9yTg[/embedyt]