उत्तप्रदेश। पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज उत्तप्रदेश में चुनवा प्रचार समाप्त होने से पहले साहू समाज की महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में समाज के नेताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने को लेकर रणनीति बनाई. ताम्रध्वज साहू बीते कई दिनों से यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यहाँ उन्होंने विशेष तौर राहुल गांधी की लोकसभा सीट अमेठी और सोनिया गांधी की लोकसभा रायबरेली में जनसंपर्क में किया है.
चौपाल से लेकर बैठकों के साथ कांग्रेस के पक्ष में व्यापक महौल बनाने में ताम्रध्वज साहू जुटे. प्रचार समाप्त होने पहले मंत्री ताम्रध्वज रायबरेली में साहू समाज के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनसे विभिन्न विषयों पर बातचीत की. उन्होंने अपने ट्विटर फोटों साझा करते हुए लिखा है कि जनता को ‘न्याय’ दिलाने में हम सबकी मेहनत जरूर रंग लाएगी.
आज रायबरेली (उ. प्र.) साहू समाज के सम्माननीय पदाधिकारियों के साथ आत्मीय भेंट की, विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई। जनता को 'न्याय' दिलाने में हम सब की मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। pic.twitter.com/5wt8UwCLNk
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) May 4, 2019