Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाइयों का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में जोधपुर ACB की विशेष इकाई ने फलोदी में पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक (ASI) राधाकिशन और मध्यस्थ वकील भैराराम को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार को एक शिकायत के आधार पर की गई।

धारा हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जोधपुर की विशेष इकाई को शिकायत मिली थी कि फलोदी पुलिस थाने में तैनात ASI राधाकिशन एक परिवादी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में मदद करने और धारा हटाने के एवज में वकील भैराराम के माध्यम से 25,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। परिवादी को लगातार परेशान किया जा रहा था।
ट्रैप में फंसे आरोपी
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने ट्रैप की योजना बनाई। उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी और निरीक्षक पदमपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। ASI राधाकिशन और वकील भैराराम को परिवादी से 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ और जांच जारी
दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।
पहले भी हुई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि एक दिन पहले, 10 जून को झुंझुनूं में ACB ने AEN और AAO को रिश्वत लेते ट्रैप किया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। ACB की इन लगातार कार्रवाइयों से भ्रष्टाचारियों में खलबली मची हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- भूखण्डों के मर्जर में हुई हेराफेरी पर STF की जांच रिपोर्ट पूरी, शासन को भेजी रिपोर्ट, बड़े नामों का हो सकता है खुलासा
- मर्डर : विवाद के दौरान बीच-बचाव करने आया बड़ा भाई, छोटे भाई से हुई बड़ी चूक और पसर गया मातम…
- Jharkhand: हजारीबाग में कुख्यात अपराधी उत्तम यादव मुठभेड़ में ढेर, SLR और बाइक बरामद ; 50,000 रुपये का था इनाम
- VIDEO: श्मशान घाट में बना रहे थे रील, हुआ कुछ ऐसा कि हो गई एक युवक की मौत, गांव में फैली दहशत
- IND vs PAK: ये कमाल करते ही इतिहास रच देंगे हार्दिक, पाकिस्तान के खिलाफ निशाने पर हैं 2 महारिकॉर्ड