पंजाब सरकार का HDFC Bank को लेकर बेहद ही सख्त फैसला आया है. पंजाब सरकार ने HDFC Bank के प्रति सख्त रूप अपनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने HDFC Bank को डीएम्पैनल कर सभी संबंधी तोड़ दिए है। पंजाब सरकार को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि बैंक ने पिछले दिनों सभी विभागों को आवंटित की गई राशि समय पर नहीं लौटाई। जिससे पंजाब सरकार के वित्तीय लेन-देन पर काफी असर पड़ा।
इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए वित्त विभाग ने सभी विभागों के सचिवों, निदेशकों, पंचायतों, विकास प्राधिकरणों और बोर्ड निगमों को पत्र लिखकर कहा कि HDFC Bank अपने समयबद्ध वित्तीय लेन-देन को पूरा करने के लिए भेजे जा रहे आदेशों की पालना में राज्य सरकार का सहयोग नहीं कर रहा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए बैंक के साथ किसी भी तरह का सरकारी कारोबार करना मुश्किल है। इस कारण HDFC Bank को डीएम्पैनल किया जा रहा है। इनके साथ कोई भी सरकारी लेन-देन नहीं किया जाना चाहिए।

इन Bank के साथ कर सकते हैं लेन-देन
वित्त विभाग ने सभी विभागों को बैंकों की सूची जारी कर कहा है कि इनमें से किसी भी बैंक के साथ लेन-देन किया जा सकता है, जिनमें सेंट्रल बैंक, पंजाब ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं।
- 4 अगस्त को किशोर कुमार का जन्मदिनः सरकार मनाएगी गौरव दिवस, खंडवा के संगीत प्रेमी बोले- ये घर नहीं संगीत का मंदिर, इसे स्मारक बनाए
- नहीं खत्म हो रहा विवाद, तेजस्वी यादव की मतदाता सूची में गड़बड़ी को RJD ने बताया साजिश, जांच की मांग
- Meat Fish Ban: राजधानी में मांस-मछली पर बैन, बेचते हुए पकड़े गए तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस, इस वजह से उठाया बड़ा कदम
- CG Crime News : युवक ने आश्रम की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, FIR दर्ज
- BREAKING : नहर में गिरी बोलेरो, 11 की मौत, मंदिर जा रहे थे यात्री