Plane Crash In Ahmedabad: प्लेन क्रैश में किस जगह बैठे लोगों के जिंदा होने का रहता है चांस....

 अहमदाबाद के मेघानी नगर में प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आ रही है. यह प्लेन रिहायशी इलाके में गिरा है. 

यह एयर इंडिया का विमान है, जिसमें 242 लोग सवार थे. इसमें से 133 लोगों की मौत हो गई. 

ऐसे में चलिए जानें कि प्लेन में सबसे सुरक्षित सीट कौन सी होती है, जहां बचने की संभावना रहती है.

पिछले कई विमान हादसों की तस्वीरों पर गौर करें तो हमे यह पता चलेगा कि ऐसी कंडीशन में ज्यादातर जो लोग जिंदा बचते हैं वो पीछे की सीटों पर बैठे हुए होते हैं. 

बीते साल जब दक्षिण कोरिया में एक विमान हादसा हुआ था, उसमें पूरा विमान जलकर खाक हो गया था, बस उसका पिछला हिस्सा ही ऐसा था, जो कि पहचानने लायक था. 

वहीं जब कजाखस्तान में विमान हादसा हुआ तब भी विमान के पिछले हिस्से में बैठे लोगों के रेस्क्यू वीडियो सामने आए थे.

 बाकी के मुकाबले यह हिस्सा अपेक्षाकृत कम क्षतिग्रस्त था. ऐसा माना जा सकता है कि विमान में पिछले हिस्से की सीटें ज्यादा सुरक्षित होती हैं. 

ज्यादातर पिछला हिस्सा दुर्घटना के वक्त टक्कर से बच जाता है. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पिछली सीटों पर लोग बैठना नहीं चाहते हैं