स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल में शनिवार का दूसरा मुकाबला रॉयल चैंलेंजर्स बंग्लुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जहां सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने 4 विकेट से हराकर मैच अपने नाम कर लिया, और इस हार के साथ ही प्ले ऑफ से पहले सनराइजर्स की मुश्किलें बढ़ गईं।
रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू ने जीता मैच
बंग्लुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया, जहां सनराइजर्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान केन विलियम्सन ने 43 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौका और 3 सिक्सर लगाए। इसके अलावा गुप्टिल ने 30 रन बनाए, विजय शंकर ने 27 रन की पारी खेली।
रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, सैनी ने दो विकेट हासिल किए, चहल और खेजरोलिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की शुरुआत भी अच्छी नहीं थी, जब कोहली, डिविलियर्स और पार्थिव पटेल जल्दी ही पवेलियन लौट गए तो ऐसा लगा की सनराइजर्स अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर मैच निकाल लेगी, लेकिन यही तो क्रिकेट है, हेटमेयर और गुरकीरत सिंह ने ऐसी पारी खेली, कि सनराइजर्स तो मुश्किल में फंस ही गया, साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने भी आईपीएल में अपने इस सीजन का अंत जीत के साथ किया।
हेटमेयर ने 47 गेंद में 75 रन की पारी खेली, जिसमें चौका तो 4 ही लगाया साथ ही 6 सिक्सर भी उड़ाया। इसके अलावा गुरकीरत सिंह ने 48 गेंद में 65 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौका और 1 सिक्सर लगाया।
सनराइजर्स के गेंदबाजों में 3 विकेट खलील अहमद को मिले, दो विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिले, 1 विकेट राशिद खान को मिले।