रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के ऊपर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर दिये गए बयान को लेकर तीखा हमला बोला है. सीएम बघेल ने मोदी के बयान को घृणास्पद बताते हुए राजीव गांधी की शहादत और देश का अपमान बताया है.

उन्होंने कहा, “मोदी जी न तो आप देश को समझते हैं न देशप्रेम को, न राष्ट्र को समझते हैं और न राष्ट्रप्रेम को. न त्याग समझते हैं न बलिदान. आपको सिर्फ़ सत्ता समझ में आती है. आप प्रेम नहीं घृणा को समझते हैं.  ने देश के लिए जान गंवाई. उनका अपमान देश और उनकी शहादत का अपमान है.”


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतापगढ़ औऱ बस्ती में आमसभा को संबोधित करते हुए राफेल मुद्दे में राहुल गांधी पर पलटवार के बहाने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मिस्टर क्लीन’ का जीवनकाल ‘भ्रष्टाचारी नम्बर वन’ के रूप में समाप्त हुआ था.