रायपुर- ओडिशा में फानी तूफान से अरबों की संपत्ति तबाह हो गई है और कुछ लोगों को जान गंवानी पड़ी. ओडिशा राज्य के इस संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार अपने पडोसी राज्य की मदद के लिये सामने आया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ऐलान किया कि ओडिशा राज्य की मदद के लिये राज्य सरकार मुख्यमंत्री सहायता कोष से 11 करोड़ रुपये की राशि जारी करेगी.
राज्य सरकार से जुड़े उच्चपदस्थ सूत्र ने बताया कि पहले इस बात पर विचार किया जा रहा था कि ओडिशा राज्य को भारी मात्रा में चावल भेजकर मदद की जाये,लेकिन इस संबंध में विचार-विमर्श करने के बाद नकद राशि के रुप में मदद को ज्यादा कारगर माना गया. यह बताया गया कि ओडिशा राज्य को फिलहाल नष्ट हुए अधोसंरचना को फिर से खड़ा करने की जरुरत है ना कि बड़े पैमाने पर भोजन की. इस तथ्य पर विचार करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने नकद सहायता के रुप में ओडिशा की मदद करने का निर्णय लिया है और इसी के तहत मुख्यमंत्री सहायता कोष से 11 करोड़ रुपये की राशि देने का निर्णय लिया है.