Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बीते 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन मनाया। वही, अब उनके जन्मदिन के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनपर बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है। बीजेपी मीडिया प्रमुख दानिश इकबाल ने यह वीडियो जारी किया है।

यह अहंकार की पराकाष्ठा

दानिश इकबाल ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि, लालू प्रसाद यादव जी के जन्मदिन के दिन का वीडियो देखा। पूज्य बाबा साहब की एक तस्वीर लालू जी के पैरों के पास रखकर बधाई दी जा रही है। लालू जी और उनका परिवार इसको रोक भी नहीं रहा। इतना अहंकार ? बाबा साहब से इतनी घृणा ?

पूज्य बाबा साहब का ऐसा घोर अपमान लालू प्रसाद जी, उनके परिवार और उनकी पार्टी के अहंकार की पराकाष्ठा है। अहंकार में चूर लालू परिवार बाबा साहब के प्रति ऐसी घृणित भावना रखता है।

सप्ताह में तीन बार करे उठक-बैठक

बाबा साहब के इस अपमान के लिए कोई माफ़ी तो पर्याप्त नहीं है। फिर भी आरजेडी नेताओं को अगले एक सप्ताह तक दिन में तीन बार कान पकड़ कर उठक-बैठक कर बिहार के दलित-वंचित-पिछड़ा और बाबा साहब से प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने इसे राजद का शर्मनाक करतूत बताया।

ये भी पढ़ें- तो इसलिए मंगनी लाल मंडल को बनाया जा रहा है राजद का प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कर दिया बड़ा खुलासा