Israel-Iran War : इजरायल ने ईरान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार देर रात इजरायली सेना (IDF) ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए। इजरायल ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ (Operation Rising Lion) नाम दिया। इस हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी और ईरान के Revolutionary Guards के चीफ कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई है। इतना ही नहीं देश के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई (Ayatullah Al Khomeini) के करीबी अली शामखानी और आईआरजीसी की एयरफोर्स के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह जैसे बड़े अधिकारियों ने भी अपनी जान गंवा दी।
वहीं दूसरी तरफ इजरायल के इस ऑपरेशन के जवाब में ईरान ने भी ऑपरेशन ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ शुरू कर दिया है। इसके तहत उसने तेल अवीव और यरुशलम पर देर रात जबरदस्त मिसाइल अटैक कर दिया। ईरान ने इजरायल पर 150 मिसाइलें दागी। हालांकि, अधिकतम को एयर डिफेंस सिस्टम (आयरन डोम) द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया। कुछ मिसाइलें इजरायल के कई इलाकों में जा गिरी हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को बर्बाद करने की कसम खाई है।
ईरान-इजराइल तनाव : ईरान की अमेरिका को खुली धमकी, कहा- ‘अब बातचीत का कोई मतलब नहीं, अमेरिकी बेस तक सुनाई देगी हमले की गूंज..’
इजरायल को परिमाण भुगतने होंगे
खामेनेई ने कहा- “इजरायल को यह नहीं सोचना चाहिए कि हमले के बाद यह खत्म हो गया है। उन्होंने इसे शुरू किया और युद्ध की शुरुआत की। हम उन्हें उनके द्वारा किए गए इस बड़े अपराध से बचकर निकलने नहीं देंगे,” खामेनेई ने ईरान की सरकारी टीवी पर दिखाए गए एक पूर्व-रिकॉर्डेड संदेश में यह चेतावनी दी। खामेनेई ने कहा, “इस अपराध के साथ इजरायल ने खुद को एक कड़वे और दर्दनाक भाग्य के लिए तैयार कर लिया है और इसे निश्चित रूप से इसका सामना करना पड़ेगा।”
खून से सने हैं इजरायल के हाथ
खामेनेई ने कहा कि ईरान के खिलाफ इस अपराध में इजरायल के हाथ खून से सने हैं। खामेनेई ने कसम खाई कि तेहरान तेल अवीव को “बर्बाद” करके छोड़ देगा। खामेनेई से पहल इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ईरानी शासन को चेतावनी दी। नेतन्याहू ने ईरान की जनता से अपील की कि वे पिछले 50 साल से इस अत्याचारी शासन को झेल रहे हैं। इजरायल उनके लिए आजादी का एक रास्ता बना रहा है। नेतन्याहू ने साफ तौर पर कहा कि इजरायल ईरान के खिलाफ अपना सैन्य अभियान जारी रखेगा।
151 SLR, 12 मशीन गन और..मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 300 राइफल और हथियार बरामद; पांच उग्रवादी किए गिरफ्तार
ईरान के कई सैन्य कमांडर्स और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत
बता दें कि इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से जबरदस्त हमला किया। इस हमले में कई सैन्य कमाडंरों परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई। इससे बौखलाकर ईरान ने भी इजरायल पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल्स से हमला किया। ईरानी सेना ने इजराइल के खिलाफ अपने अभियान को ‘सिवियर पनिशमेंट’ (गंभीर सजा) नाम दिया है। वहीं इजरायल ने अपने अभियान का नाम ऑपरेशन राइजिंग लायन दिया है।
Bike Taxis: कर्नाटक में बाइक टैक्सियों को नहीं मिली राहत, सोमवार से बंद होंगी सेवाएं, 6 लाख लोगों की रोजी रोटी पर आया संकट
इस्लामी शासन के खिलाफ हमारी लड़ाई- नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमारी लड़ाई ईरानी लोगों के खिलाफ नहीं बल्कि इस्लामी शासन के खिलाफ है। वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को बर्बाद करने की कसम खाई है।
ट्रंप ने इजराइल के हमले को बताया शानदार
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौता करने के लिए कड़ी चेतावनी दी है। समाचार एजेंसी AP के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने जल्दी समझौता नहीं किया, तो हमले और भी कठोर और विनाशकारी होंगे।
ट्रंप ने X पर लिखा कि मैंने ईरान को बार-बार समझौते के मौके दिए। उन्हें सख्त शब्दों में समझाया कि डील कर लो, लेकिन वो कर नहीं पाए। मैंने साफ कहा था कि अमेरिका के पास दुनिया की सबसे घातक सैन्य शक्ति है और इज़रायल के पास बड़ी संख्या में हथियार हैं, और वे जानते हैं इन्हें कैसे इस्तेमाल करना है।
ईरान की अमेरिका को खुली धमकी
इस बीच ईरान ने अमेरिका को खुली धमकी दे दी है। ईरान ने साफ़ शब्दों में कहा है कि, उसके ऊपर हुए हमलों की गूंज अमेरिकी बेस तक सुनाई देंगी। उसने कहा है कि, अमेरिका से अब बातचीत का कोई मतलब नहीं।
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए हमले
इजरायल का उद्देश्य ईरान में मौजूद परमाणु संयंत्र को तबाह करना था। IDF ने पूरी तैयारी के साथ अपने मिशन को अंजाम दिया। इजरायली सेना ने शिराज, तबरीज और नतांज में मौजूद न्यूक्लियर साइट पर बमबारी की। इन हमलों में ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिकों की भी मौत हो हई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें