पुरषोत्तम पात्र गरियाबंद. जिले में लगातार बिजली की समस्या को लेकर लंबे समय से देवभोग और मैनपुर विकास खंड के ग्रामीण बिजली विभाग से शिकायत कर रहे हैं. लेकिन उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. विद्युत विभाग ने साफ शब्दों में कहा है कि ग्रामीणों की एक भी समस्या ऐसी नहीं है जिसे पूरा किया जा सके.
जिसके बाद अब गांव वालों ने 15 मई से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया है. आज एसडीएम से मिलकर ग्रामीणों ने अपनी मंशा जाहिर भी कर दी है. इलाके के 200 गांव में बिजली की समस्या को लेकर सप्ताह भर पहले शुरू किये गए बिजली सत्याग्रह के दूसरे चरण को अब ग्रामीण शुरू करने वाले हैं.इससे पहले सौपे गए ज्ञापन के बाद सुधार के लिये जो भी प्रयास प्रशासन ने किया है,उससे अवगत कराने आज एसडीएम निर्भय साहू ने प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक किया.
एसडीएम ने ग्रामीणों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग ने राहत के तौर पर 4 घंटे की जगह 3 घण्टे की कटौती व रात में कटौती नहीं करने के फैसले से लोगों को अवगत कराया. लेकिन ज्यादातर समस्याएं और मुख्य बिन्दुओ पर बिजली विभाग की कोई भी पहल सामने नहीं आई है.
जिससे नाराज होकर अब ग्रामीण 15 मई से भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं. इसके लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. प्रशासन की तरफ से बिजली की समस्या को सुलझाने का कोई ठोस कदम अब तक सामने नहीं आया है, आंदोलन को मजबूत करने लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं. संसाधन की कमी न हो इसलिय बैठक में सवा लाख रुपए का सहयोग ग्रामीणों ने दिया है. सत्याग्रहियों में 700 से ज्यादा लोगों के नाम जुड़ चुके हैं.