रायपुर- न्यायाधिपति पी. आर. रामचंद्र मेनन ने आज यहां राजभवन के दरबार हाॅल में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के 12 वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भंेड़िया, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अमितेश शुक्ल, कुलदीप जुनेजा, महापौर प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे.
समारोह में मुख्य न्यायाधीश पी. आर. रामचंद्र मेनन की धर्मपत्नी प्रीता मेनन सहित उनके परिजन एवं छत्तीसगढ़ व केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण भी उपस्थित थे. शपथ ग्रहण समारोह के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा राष्ट्रपति के वारंट का वाचन किया. इस अवसर पर न्यायाधीशगण, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, अधिवक्तागण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.