World's Richest Man:
जुकरबर्ग को पछाड़ एलिसन निकले आगे, बने दुनिया के सबसे बड़े आदमी
दुनिया के सबसे अमीर आदमी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क हैं ये तो हम सभी जानते हैं.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस शामिल थे, लेकिन उनकी जगह एक दूसरे अमेरिकी कारोबारी ने ले ली.
हम यहां Oracle के को-फाउंडर लैरी एलिसन की बात कर रहे हैं.
उनकी संपत्ति में 26 बिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 243 बिलियन डॉलर हो गई.
इसी के साथ वह जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स (META) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से आगे निकल गए.
फोर्ब्स के बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अभी लैरी एलिसन दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं.
26 बिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ और उनकी कुल संपत्ति 243 बिलियन डॉलर हो गई.
हेलिकॉप्टर पायलट या प्लेन के पायलट, किसको मिलती है ज्यादा सैलरी?
Learn more