किस देश में होते हैं सबसे ज्यादा विमान हादसे, आंकड़े जान उड़ जाएंगे होश..
अहमदाबाद में हुआ प्लेन हादसा बहुत दुखद था. इसके बाद बीते दिन हेलीकॉप्टर क्रैश ने भी हिलाकर रख दिया.
ऐसे में चलिए जानते है कि, प्लेन क्रैश के मामले में कौन सा देश टॉप पर है.
सबसे ज्यादा विमान हादसों की बात करें तो इस लिस्ट में अमेरिका टॉप पर है. यहां पर सबसे ज्यादा विमान हादसे होते हैं.
1945 से लेकर 2022 तक अमेरिका में बीते 77 साल में कुल 864 विमान हादसे हुए हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो वहां पर हर साल करीब 11-12 हादसे अमेरिका में होते हैं.
जबकि इस लिस्ट में रूस दूसरे नंबर पर है. यहां पर कुल हादसों की संख्या 539 है. इसके बाद कनाडा में 191 और फिर 190 हादसे ब्राजील में हुए हैं.
वहीं कोलंबिया लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. यहां हादसों की संख्या 184 है.
भारत का नंबर दसवें स्थान पर शामिल है. यहां पिछले 77 साल में 95 विमान हादसे हुए हैं.
Israel Attacks Iran: टॉप मिलिट्री लीडरशिप और वैज्ञानिकों की मौत…