प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया, कवर्धा में एक बार फिर कार्य में लापरवाही देखने को मिली है. रविवार रात कर्मचारियों के सोने की वजह से कारखाने का डायर हाउस पूरी तरह से भर जाने से शक्कर नीचे आने लगा. नीचे गिरने वाली शक्कर की मात्रा थोड़ी बहुत नहीं बल्कि पूरे हजारों क्विंटल में है.
कारखाने के डायर हाउस में शक्कर बोरियों में पैक की जाती है. ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के सो जाने की वजह से डायर हाउस पूरी तरह से भर गया और नीचे गिरने लगा. इस संबंध में रवि चंद्रवंशी ने बताया कि शक्कर को बोरियों में पैक करने के लिए प्रति माह 5 लाख रुपए के हिसाब से ठेके पर दिया गया है. अनुभवहीन मजदूरों से काम करवाए जाने की वजह से शक्कर गिरने की घटना सामने आई है. उन्होंने डायर हाउस के ठेका को बन्द कर 600 से अधिक कर्मचारियों से काम लेने की मांग की.
लेबर कांट्रेक्टर को देंगे नोटिस
कारखाने के एमडी जायसवाल ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया. उन्होंने अपने नई नियुक्ति का हवाला देते हुए कहा कि अभी चीजों का समझने का प्रयास कर रहा हूं. मामले में लापरवाही पाए जाने पर लेबर कांट्रेक्टर को नोटिस जारी कर जानकारी ली जाएगी. इसके बाद लापरवाही की पुष्टि होने पर कार्रवाई करने की बात कही.